जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से बॉलीवुड को बड़ा नुकसान हुआ है। कई शूटिंग रद्द करनी पड़ी। यह बात अभिनेता शहजाद अली और अली खान ने शनिवार को राजस्थान के अजमेर जिले में कही। दोनों अभिनेता यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।
'उनका मकसद सिर्फ तबाही फैलाना है'
अभिनेताओं ने कहा, 'पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। हमारा मानना है कि आतंकवाद का कोई धर्म या जाति नहीं होती। इसका मकसद सिर्फ तबाही फैलाना होता है। आतंक के इस काले साये ने आम लोगों को ही नहीं बल्कि मनोरंजन जगत को भी गहरा नुकसान पहुंचाया है। मैं खुद एक हफ्ते की शूटिंग के लिए कश्मीर जा रहा था। हालांकि, अब वह दौरा रद्द हो गया है।'
उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे
दोनों अभिनेताओं ने संयुक्त रूप से कहा, 'यह हमला सिर्फ कश्मीर पर नहीं, बल्कि पूरे भारत पर है और सरकार को इसका सख्त जवाब देना चाहिए। ऐसी घटनाएं मानवता को शर्मसार करती हैं। ऐसा करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है। हम देश में अमन-चैन की दुआ करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे।'
विरोध में राजस्थान के 5 शहर बंद रहे
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को राजस्थान के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन हुए। हिंदू संगठनों और 'सर्व हिंदू समाज' के आह्वान पर कोटा, सीकर, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और झालावाड़ में बाजार आंशिक रूप से बंद रहे।
सीकर में कुछ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और फतेहपुर रोड पर फल-सब्जी के ठेलों को जबरन हटाने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस ने जब हस्तक्षेप किया तो कार्यकर्ताओं की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक भी हुई। वहीं, झाड़ोल, उदयपुर में भी बाजार बंद रहे और स्थानीय लोगों ने हमले के विरोध में रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाए।
You may also like
“मीडिया को लाइव प्रसारण से बचना चाहिए..”, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से सरकार का अहम फैसला! रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नये नियम
पहलगाम हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की उल्टी गिनती शुरू, सेना ने जारी की आतंकियों की लिस्ट
मौत का हॉर्न: बाप-बेटे को जान देकर चुकानी पड़ी कीमत. पल भर में खत्म हुईं दो जिंदगी ⤙
Udaipur: Teacher Allegedly Forces 9th Grade Student to Slaughter Chicken During Exam in Kotda
मध्य प्रदेश में एआई की मदद से रुकेगा अवैध खनन