Top News
Next Story
Newszop

Kota पिता का बेटे ने कुल्हाड़ी से सिर काटा, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान

Send Push

कोटा न्यूज़ डेस्क, कोटा धाकड़ खेड़ी में गुरुवार दोपहर बेटे ने पिता पर सिर्फ इसलिए जानलेवा हमला कर दिया क्योंकि पिता उसका मोबाइल फोन खेत पर भूल आए थे। बेटे ने पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला किया और सिर फाड़ दिया। पिता के सिर पर टांके आए हैं और उनकी हालत गंभीर है। उनका एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है।उद्योगनगर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मांगीलाल (55) गुरुवार दोपहर बेटे राकेश का मोबाइल फोन गाने सुनने के लिए खेत पर ले गए थे। खाना खाने के लिए लौटे तो वे मोबाइल खेत पर ही भूल गए। जिससे राकेश गुस्सा हो गया और पिता से कहासुनी करने लगा। इसी बात को लेकर पिता से झगड़ा करना शुरू कर दिया। गुस्से में आकर राकेश ने कुल्हाड़ी से मांगीलाल के सिर पर वार कर दिया। पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद वे उन्हें अस्पताल लेकर गए।

40 दिन से कोमा में रही महिला ने तोड़ा दम बेटे को लगा पिता मोबाइल बेच आया : थानाधिकारी सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पिता नशा करते है। बेटे को जब पिता के पास मोबाइल नहीं मिला तो उसे लगा कि नशे के लिए पिता मोबाइल बेच आए। इसी से आक्रोशित होकर उसने यह कदम उठाया। वहीं, हमले के बाद से वो फरार हो गया।

बाद में ढूंढ़ने पर मोबाइल खेत पर मिल भी गया। मोबाइल भी पिता ने ही दिलवाया था यह सामने आया है, लेकिन पुष्टि जांच के बाद होगी। जिस मां के सिर पर बेटे द्वारा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया था, उसकी शुक्रवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। मां बीते करीब 40 दिनों से कोमा में थी। मामला कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र के बालिता का है। पुलिस मामले में पहले ही बेटे को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है। पुलिस ने बताया कि महिला प्रकाश बाई (42) पर 5 सितंबर को उसके बेटे दिनेश (18) ने जानलेवा हमला किया था।

पड़ोसियों की सूचना पर परिजन घर पहुंचे तो प्रकाश बाई लहूलुहान हालात में पड़ी हुई थीं। जिसके बाद उसे हॉस्पिटल लेकर गए और तब से वो अस्पताल में भर्ती थी। वह कोमा में चली गई थी। इधर, सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि परिजनों ने 6 सितंबर को ही शिकायत दे दी थी। शिकायत पर दिनेश को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। अब मामले में हत्या की धारा भी जोड़ी जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now