सीएम भजनलाल शर्मा के शेखावाटी के तीन दिवसीय दौरे पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 10 सवाल पूछकर सरकार पर तीखी टिप्पणी की है। डोटासरा ने सरकार पर निशाना साधते हुए शेखावाटी से जुड़े सवाल पूछे हैं। डोटासरा ने पोस्ट पर लिखा- इस भीषण गर्मी में प्रशासन को जनता को बिजली, पानी और लू से बचाने में लगना चाहिए, इसकी जगह वे पर्चियां संधारित करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री जी, सिर्फ भाषण देने से विकास नहीं होगा, समग्र विकास के लिए रोडमैप बनाकर सबको साथ लेकर चलना होगा। शेखावाटी की जनता के सवालों का जवाब जरूर दें।
डोटासरा ने लिखा- भाजपा सरकार के डेढ़ साल में देवदर्शन और स्वयंभू भागीरथ बनकर आभार जताने के बाद अब मुख्यमंत्री स्वागत यात्राओं पर निकले हैं। मुख्यमंत्री जी, खुद का नहीं, बल्कि सुशासन की सौगात देकर जनता का स्वागत करें। चूंकि वे शेखावाटी आए हैं, इसलिए यहां की जनता अपने मुखिया से कुछ सवाल पूछना चाहती है, जिसका वादा भाजपा ने चुनाव के दौरान किया था।
1. सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को क्यों समाप्त किया गया?
डोटासरा ने सीएम से सवाल पूछते हुए लिखा- आपने जनभावना के विरुद्ध सीकर संभाग और नीमकाथाना जिले को क्यों समाप्त किया?
2. पंचायतों और नगर पालिकाओं के वार्डों का पुनर्गठन आम सहमति के बिना क्यों किया जा रहा है?
ग्रामीणों की आपत्तियों को नजरअंदाज कर परिसीमन में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाकर पुनर्सीमांकन करने के पीछे क्या साजिश है? क्या यह राजनीतिक द्वेष और दुर्भावना की नीयत से किया जा रहा है?
3. नगर निगम का दर्जा देकर सीकर की जनता के साथ अन्याय क्यों किया?
डोटासरा ने लिखा- भीलवाड़ा और पाली जैसे जिलों को नगर निगम घोषित करने वाली भाजपा सरकार ने सीकर की जनता के साथ अन्याय क्यों किया? मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने सीकर को नगर निगम का दर्जा क्यों नहीं दिया?
4. हरियाणा के सामने समर्पण कर यहां की जनता के साथ धोखा क्यों किया?
यमुना जल समझौते में शेखावाटी की जनता को कब और कितना पानी मिलेगा? समझौते में हरियाणा के सामने सरेंडर कर यहां की जनता के साथ धोखा क्यों किया? कांग्रेस सरकार के समय कुंभाराम लिफ्ट परियोजना में 7 हजार करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बावजूद जनता को पानी क्यों नहीं मिल रहा है?
5. पहली बार जीणमाता मंदिर के कपाट बंद रहे, इस पाप का जिम्मेदार कौन है?
डोटासरा ने लिखा- बाबा खाटूश्याम जी के मंदिर कॉरिडोर के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा के बावजूद काम क्यों शुरू नहीं हुआ? बाबा के दरबार की भव्यता पर खर्च होने वाले पैसे को रोककर आस्था को ठेस कौन पहुंचा रहा है?
6. बजट घोषणाओं में शेखावाटी की अनदेखी क्यों की गई?
डोटासरा ने लिखा- भाजपा सरकार की बजट घोषणाओं में शेखावाटी की अनदेखी क्यों की गई? आप यह भी बताएं कि पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत विकास कार्यों को क्यों और किसके आदेश पर रोका जा रहा है? जब मुखिया के लिए परिवार के सभी सदस्य बराबर हैं तो शेखावाटी की जनता के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है?
7. डेढ़ साल से सीकर का विकास क्यों रुका हुआ है?
डोटासरा ने पूछा- भाजपा सरकार में शेखावाटी की धरती से स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री होने के बावजूद पिछले डेढ़ साल से सीकर का विकास क्यों रुका हुआ है? जयपुर और कोटा जैसे शहरों की तर्ज पर सीकर के आधारभूत ढांचे के विकास और शिक्षा हब के लिए बजट में कोई घोषणा या प्रावधान क्यों नहीं किया गया? न तो सीकर का नया मास्टर प्लान आया और न ही निकायों की फंडिंग राशि जारी हुई, क्यों?
8. लोगों को पानी नहीं मिल रहा, सीएम के स्वागत में पानी बर्बाद
डोटासरा ने आगे लिखा- शेखावाटी के हजारों किसानों के डिमांड नोट एक साल से अधिक समय से जमा होने के बावजूद सरकार ने न तो कृषि कनेक्शन दिए और न ही किसानों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराई।
9. शेखावाटी में दलितों पर अत्याचार चरम पर हैं, क्या यह भाजपा की दलित मानसिकता और बाबा साहब अंबेडकर की दलित विरोधी विचारधारा का परिणाम है? डोटासरा ने लिखा- भाजपा सरकार में शेखावाटी में दलितों पर अत्याचार चरम पर है। फतेहपुर में दलित युवक के साथ घिनौनी हरकत, सीकर में दलित सरपंच के बेटे के साथ क्रूरता, झुंझुनूं के मेघपुर में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। क्या यह भाजपा की दलित मानसिकता और डा. साहब अंबेडकर विरोधी विचारधारा का परिणाम है?
10. छात्र संगठनों के साथ भेदभाव क्यों?
शेखावाटी विश्वविद्यालय में लगातार पेपर लीक, संघ के हस्तक्षेप से नियुक्तियां, भारी अनियमितताएं और छात्र संगठनों के साथ भेदभाव जैसी घटनाओं के पीछे क्या कारण है?
You may also like
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी
Seema Sajdeh on Life After Divorce from Sohail Khan: “You Become So Complacent in a Marriage That…”
मुर्शिदाबाद हिंसा: खून की होली की धमकियों में सिसकते हिंदू परिवार, वक्फ कानून के नाम पर बढ़ता कट्टरपंथ
ब्रेन स्ट्रोक होने से पहले शरीर कुछ संकेत देता है… जैसे ही आपको इसका पता चले, तुरंत डॉक्टर के पास जाएं