राजस्थान से वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है। यह उड़ान 1 जून से शुरू होगी। जो प्रतिदिन वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी। इसके साथ ही यात्रियों को वाराणसी से नेपाल के काठमांडू के लिए भी सीधी उड़ान मिल सकेगी।
दरअसल, 1 जून से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संचालित होगी। यह फ्लाइट वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू भी जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1596 1 जून से शाम 5:30 बजे वाराणसी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह फ्लाइट IX-1560 शाम 6 बजे जयपुर से वाराणसी जाएगी। यह फ्लाइट जयपुर से वाराणसी के लिए सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी।
वहीं, यह फ्लाइट वाराणसी से काठमांडू भी जाएगी। ऐसे में इस फ्लाइट के शुरू होने से जयपुर से नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले 27 अप्रैल को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी। यह फ्लाइट जयपुर से हिंडन और हिंडन से जयपुर के लिए सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित की जा रही है।
You may also like
नेतन्याहू से नाराज़गी या कोई और वजह, ट्रंप मध्य पूर्व जाकर भी इसराइल क्यों नहीं गए?
नैनीताल में पिता-पुत्री की विषपान से संदिग्ध मौत
मंगल ने बदली अपनी चाल, 21 सालो तक इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे पवन पुत्र, बनाएंगे मालामाल
राजपूती शान और मुगलिया ठाठ का संगम है आमेर किला! शीश महल से लेकर गुप्त सुरंगों तक वीडियो में देखिये हर कोना विस्तार से
RCB vs KKR Probable Playing XI: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI