बूंदी जिले के नैनवा क्षेत्र में 3 दिन पहले शादी समारोह में युवक की हत्या के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की हत्या की थी। मामला सामने आते ही एसपी राजेंद्र कुमार ने हत्या के मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। नैनवा थाना प्रभारी कमल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण और प्रयासों के तहत आरोपियों को गिरफ्तार किया।
29 अप्रैल को शादी समारोह में हुई थी हत्या
कार्यवाहक एसएचओ कमल सिंह ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले महीने 29 अप्रैल को खुशीराम की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। लक्ष्मीपुरा निवासी रामविलास मीना ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद हत्या की गई।
पुलिस पहुंची तो घायल अवस्था में था युवक
इससे पहले जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक घायल अवस्था में पड़ा था। उसे पुलिस बल की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत के चलते उसे बूंदी रैफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मामले की जांच के बाद पुलिस ने हत्या के मामले में रामसहाय पुत्र हजारीलाल, कैलाश पुत्र हजारीलाल, नरसी पुत्र कल्ला, सोनू पुत्र मनराज, मनराज पुत्र अंबालाल, हेमराज पुत्र लादूलाल, मनराज पुत्र कस्तूरा और हंसराज उर्फ नरेश पुत्र प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया।
You may also like
नागिन का प्यार' पाने के लिए दो किंग कोबरा में हुई 5 घंटे तक भयंकर लड़ाई, जानें आखिर में क्या हुआ 〥
IAS के इंटरव्यू में पूछा सवाल, लड़की के शारीर की कोंसी चीज हम खा सकते है? जबाब जान कर रह जाओगे हेरान 〥
महिला ने पूर्व मंगेतर पर किया जानलेवा हमला, पुलिस की तलाश जारी
विभाग से NOC मिले बिना पाकिस्तानी लड़की से किया निकाह, CRPF जवान पर हो सकती है कार्रवाई
Aaj Ka Ank Jyotish 3 May 2025 : मूलांक 3 वालों को कारोबार में लाभ कमाने के मिलेंगे सुनहरे अवसर, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल