ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शीत युद्ध जारी है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है और सुरक्षा एजेंसियों ने भी निगरानी बढ़ा दी है।इस बीच, श्रीगंगानगर में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ और हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली और जवाहरनगर थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग कार्रवाई कर 5 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के पास से 2 किलो 183 ग्राम हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपए है। जबकि तुर्की निर्मित जिगाना पिस्तौल और भारत में आम लोगों के लिए प्रतिबंधित ऑस्ट्रिया निर्मित 6 ग्लॉक पिस्तौल के साथ ही 13 मैगजीन और 32 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार, गैंगस्टर आरोपियों को निर्देश दे रहे थे। हालांकि, यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है कि वे जिले में किसे विदेशी हथियार सप्लाई करने वाले थे।
अमृतसर से कर रहे थे सप्लाई
डीआईजी गौरव यादव ने बताया- आरोपी पंजाब के अमृतसर और मलोट से हेरोइन और विदेशी हथियार श्रीगंगानगर में सप्लाई करने की तैयारी में थे। पुलिस ने समय रहते गिरोह को पकड़ लिया। इससे बड़ी आपराधिक वारदात टल गई। हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीगंगानगर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे, इसलिए पाकिस्तान से पंजाब पहुंची हेरोइन को श्रीगंगानगर लाया जा रहा था। भारी मात्रा में लेकर देश में प्रतिबंधित विदेशी हथियारों की सप्लाई करने की भी योजना थी।
सीमा पर सख्ती इसलिए चुना सड़क मार्ग
पुलिस के अनुसार अब तक जिले में हेरोइन मिलने के मामले पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में ही सामने आए हैं। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमावर्ती क्षेत्र में सख्ती बढ़ा दी गई है। ऐसे में तस्करों ने दूसरा रास्ता चुना। संभवत: यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन को सड़क मार्ग से पंजाब से श्रीगंगानगर पहुंचाने की तैयारी की जा रही थी। आरोपियों से एक स्विफ्ट कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। इनका इस्तेमाल तस्करी समेत अन्य अपराधों में किया जा रहा था। पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं।
अंतरराष्ट्रीय संबंधों की संभावना
पुलिस के अनुसार गिरोह के पंजाब और अन्य सीमावर्ती राज्यों से अंतरराष्ट्रीय संबंध होने की संभावना है। इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल अश्विनी की अहम भूमिका रही। उनकी सतर्कता के कारण ही यह गिरोह पकड़ा गया। डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है। मादक पदार्थ व हथियार तस्करी में लिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी आरोपियों की जेआईसी से जांच कराई जाएगी डीआईजी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने जवाहरनगर व कोतवाली थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने तुर्की निर्मित जिगाना पिस्तौल के साथ 4 ग्लॉक पिस्तौल जब्त की है। इसके अलावा 330 ग्राम हेरोइन व 29 जिंदा कारतूस के साथ एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है।
आरोपियों में देवेंद्र भांभू (29) पुत्र चुन्नीलाल भांभू निवासी वाटरवर्क्स कॉलोनी, श्रीगंगानगर, सुभाष (21) उर्फ अंकित पुत्र ओमप्रकाश निवासी 6ए थाना सदर, श्रीगंगानगर व सतनाम (25) उर्फ गुरविंदर पुत्र गुरमीत निवासी 6ए श्रीगंगानगर शामिल हैं। फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है। वहीं इसी गिरोह से जुड़े साहिल पुत्र उर्फ चीकू (21) पुत्र विजय सिंह निवासी उम्मेवाला पीएस गोलूवाला और सत्यनारायण पुत्र अमीलाल (19) निवासी फरसेवाला गंगानगर को जवाहर नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 850 ग्राम हेरोइन के साथ 2 ग्लॉक पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त कर ली है। आरोपियों का नेटवर्क पाकिस्तान से जुड़ा होने की संभावना है। सभी आरोपियों की जांच ज्वाइंट इंटेलिजेंस कमेटी के जरिए की जाएगी, जो आमतौर पर जासूसी से जुड़े मामलों में की जाती है।
You may also like
ग्लोबल मार्केट से कमजोरी के संकेत, एशिया में भी बिकवाली का दबाव
वाशिंगटन में इजराइली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या पर तीखी प्रतिक्रिया, राजदूत माइक ने कहा-यह आतंकी कृत्य
PM मोदी पहुंचे बीकानेर! आज करेंगे देशनोक समेत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण और 25 बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंग
Ayodhya Dispute: राम लला के न्याय की डिजिटल कहानी, 30 हजार दस्तावेज होंगे ऑनलाइन उपलब्ध
राजस्थान की पहाड़ियों के बीच बसा 1444 अनोखे खंभों रणकपुर जैन टेम्पल, वीडियो में जानिए इससे जुड़ी 10 रोचक बातें