रेलवे द्वारा बीकानेर संभाग में यात्री सुविधा के लिए ग्रीष्मकालीन विशेष रेल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। गाड़ी संख्या 04713 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को बीकानेर से शाम 5:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 2:40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।
ग्रीष्मकालीन विशेष रेल सेवाएं-
गाड़ी संख्या 04714 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 4 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को बान्द्रा टर्मिनस से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को दोपहर 1:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07717 काचीगुडा-हिसार साप्ताहिक विशेष रेल सेवा 17 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरूवार को काचीगुडा से शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 07718 हिसार-काचीगुडा साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 20 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार को रात 11.15 बजे हिसार से रवाना होगी और अगले गुरुवार को रात 10:00 बजे काचीगुडा पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 6:15 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और शनिवार को दोपहर 3:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 1:20 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होगी और रविवार को दोपहर 12.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04725 हिसार-हडपसर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 अप्रैल से 25 मई तक प्रत्येक गुरूवार को हिसार से शाम 5:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को सुबह 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04726 हडपसर-हिसार साप्ताहिक रेलसेवा प्रत्येक गुरूवार को हडपसर से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी।
You may also like
पाकिस्तान पर फिर फायर हुए ओवैसी, कहा - FATF की ग्रे लिस्ट...
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती, पहले दिन कटे 103 चालान
गाल ब्लैडर (पित्त की थैली) की पथरी 3 से 5 दिन में हो गया छू मंतर、 〥
बड़ी विपत्ति टलने का माना जा रहा संकेत,काल भैरव ने 50 साल बाद छोड़ा चोला
UP का किसान रातों रात बन गया खरबों का मालिक, बैंक से आया मैसेज तो उड़ गये होश, जानें पूरा मामला!..