घाटोल कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाईवे 56 पर सिद्धि विनायक कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बुधवार दोपहर पत्थरों से भरी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की ओर आ रही थी।
सड़क किनारे गिरे पत्थर
ट्रॉली के पलटते ही उसमें भरे पत्थर सड़क किनारे दुकान के सामने गिर गए। गनीमत रही कि उस समय दुकान के बाहर कोई नहीं था। कुछ मिनट पहले ही एक युवक पैदल गुजरा था, जिससे वह बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद लोगों ने घाटोल थाने को भी सूचना दी। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रॉली को उठवाया और बाद में थाने ले गई। इस वाहन में ट्रॉली चालक सुरक्षित है।
स्थानीय लोगों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की
घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने नाराजगी जताई। लोगों ने कहा, इस मोड़ पर बार-बार हादसे हो रहे हैं। उन्होंने स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की। पिछले 5 माह में यह तीसरी बार है, जब इस स्थान पर ट्रॉली पलटी है। इससे पहले 12 दिसंबर और 26 दिसंबर को भी ट्रक पलट चुके हैं।
पहले भी हो चुके हैं हादसे
18 सितंबर को जल संसाधन विभाग की पेयजल लाइन के लोहे के पाइपों से भरी ट्रॉली की रस्सी इसी मोड़ पर टूट गई थी। पाइप गिरने से पास में लगा बिजली का खंभा टूट गया था। लगातार हो रहे हादसों से लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि ये हादसे कभी भी जानलेवा हो सकते हैं। सिद्धि विनायक कॉलोनी में 8 साल पहले हुआ दर्दनाक हादसा आज भी लोगों को याद है। जानकारी के अनुसार 1 नवंबर 2016 को सिद्धि विनायक मंदिर के पास मोड़ पर सड़क किनारे तंबू लगाकर रह रहे गाड़िया लोहार परिवार के तीन लोगों को एक अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया था। उस हादसे का दर्द आज भी लोगों के जेहन में है।
You may also like
Rajnath Singh taunt Pakistan: 'जहां से पाकिस्तान खड़ा होता है वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कसा आतंक को मदद देने वाले मुल्क पर तंज
शिक्षिका की शर्मनाक करतूत, 13 साल के छात्र के साथ संबंध, गर्भवती होने पर कोर्ट का बड़ा फैसला
Web series update : पुलकित सम्राट ने पूरी की 'ग्लोरी' की शूटिंग, पत्नी कृति खरबंदा संग टीम ने जमकर किया सेलिब्रेशन
Rajasthan: तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सीएम भजनलाल शर्मा, सशस्त्र बलों को दी बधाई
हीट वेव में अस्थमा का खतरा? फेफड़ों को ऐसे रखें सुरक्षित!