राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई गांवों-कस्बों का संपर्क मुख्यालय से खत्म हो गया है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. बीते दिन पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 1-2 स्थानों पर अति भारी बारिश हुई. सर्वाधिक वर्षा तारानगर (चूरू) में 185 मिलीमीटर दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है.
आज बीकानेर-शेखावाटी में बारिश की संभावना
आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. आज के लिए चूरू सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 5-6 दिन जारी रहेगी बारिश
पूर्वानुमान है कि आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है.
You may also like
बस 1 महीने तक सरसों केˈ तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी
काल बनी पानी की बौछार… मातम में बदलीं खुशियां-देख लोग बोलेः ऐसा किसी के साथ ना करे भगवान
इस मुस्लिम देश में पिता अपनीˈ ही बेटी से रचा लेता है शादी संबंध बनाने की भी मिलती है इजाजत
गरीब लड़के को सड़क पर मिलेˈ 38 लाख रुपए से भरा बैग, मालिक को ढूंढ कर लौटाए पूरे पैसे, मिला ये इनाम
भैंस का मीट खाती है यहˈ बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपल