Top News
Next Story
Newszop

Jodhpur बिना कोई चीरा लगाए महिला के पेट से किडनी निकाली, वीडियो में देखें छप्पनिया अकाल की दर्दभरी दास्तान

Send Push

जोधपुर न्यूज़ डेस्क,  जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थसान में किडनी ट्रांसप्लांट का एक दुलर्भ ऑपरेशन किया गया है। एक महिला डोनर के पेट पर कट लगाए बिना उसके गुप्तांग से किडनी को निकालकर उसके बेटे के ट्रांसप्लांट की गई है। दावा किया जा रहा है कि प्रदेश में इस तरह का यह पहला ऑपरेशन है।


एम्स के यूरोलॉजिस्ट डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि उदयपुर निवासी 32 वर्षीय युवक को हाइपरटेंशन के चलते किडनी खराब होने की शिकायत हुई। जिसके चलते वह जोधपुर एम्स में दिखाने आया। यहां सभी चैकअप के बाद उसे 23 सितंबर को भर्ती कर लिया गया। जांच के बाद परिजनों को किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी गई। परिजनों की सहमति और जांच के बाद 25 सिंतबर को ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद ट्रांसप्लांट की गई किडनी अच्छे से काम कर रही हैं। मां-बेटे दोनों स्वस्थ हैं।

एम्स में हो चुके 52 किडनी ट्रांसप्लांट

एम्स यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. एएस संधू ने बताया कि प्रदेश में इस तरह का यह पहला ट्रांसप्लांट है। एम्स में अब तक 52 सफल किड़नी ट्रांसप्लांट हो चुके है। इसमें 48 मरीजों में परिवार जनों ने किड़नी डोनेट की। वहीं चार मरीजों को कैडवर किडनी ट्रासप्लांट किया गया। एम्स में आयुष्मान योजना में ट्रांसप्लांट निशुल्क किया गया।

ऑपरेशन करने वाली टीम

एम्स यूरोलॉजी विभाग से डॉ. एएस संधू, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. महेन्द्र सिंह, एडिशनल प्रोफेसर डॉ. गौतमराम चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिवचरण नावरिया, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक भीरुड, प्रवीण और अतुल शामिल थे। नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉ. मनीष चतुर्वेदी, डॉ. राजेश जोरावट, एनेस्थिसिया विभाग से डॉ. प्रदीप भाटिया व डॉ. अंकुर शर्मा ने सहयोग किया।

Loving Newspoint? Download the app now