Next Story
Newszop

अमानवीयता की हद! बीकानेर जिले में पुलिस बोरे में भरकर ले गई युवक का शव, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला ?

Send Push

बीकानेर जिले में कोलायत से दो किलोमीटर दूर कोलायत-झझू ग्रामीण सड़क पर सोमवार रात करीब 11 बजे भयानक हादसा हुआ। हादसे में एक ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। बता दें कि उसके पेट का ऊपरी हिस्सा अलग और निचला हिस्सा अलग सड़क पर गिरा। सड़क खून से लाल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस भी हैरान रह गई और शव को एकत्र कर बोरियों में भरकर ले जाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शव को कोलायत के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं, मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

ऐसे हुआ हादसा
बीकानेर के चक विजयसिंहपुरा गांव निवासी संपत नायक (30) पुत्र भंवरलाल सोमवार रात को झझू गांव से बाइक पर कोलायत जा रहा था। संपत मजदूरी और ड्राइवर का काम करता था। इस दौरान रात 11 बजे सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार लगी कि संपत के दो टुकड़े हो गए। ऊपरी हिस्सा 10 फीट दूर जाकर गिरा। ट्रेलर का चालक उसे भगा ले गया। कुछ दूर जाने के बाद वह ट्रेलर छोड़कर भाग गया। 

संपत की मौके पर ही मौत हो गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने हादसा देख कोलायत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेलर को जब्त कर संपत के परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल लखपत ने बताया, शव की हालत काफी खराब थी। सड़क पर खून फैला हुआ था। दोनों हिस्से अलग होकर काफी दूर जा गिरे थे। शव ले जाने के लिए बोरा मंगवाया गया, पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Loving Newspoint? Download the app now