राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार देर रात जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक कर सभी राज्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी। सीएम ने कहा, 'राज्य सरकार केंद्र सरकार और सेना के साथ समन्वय में है। सभी संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। आमजन की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। संभावित आपात स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही सभी सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों और एंबुलेंस नेटवर्क को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। लोगों से अपील है कि वे घबराएं नहीं। शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।'
'स्पेशल वॉच जोन' घोषित
यह बैठक मुख्यमंत्री आवास पर हुई, जिसमें मुख्य सचिव सुधांश पंत, डीजीपी यूआर साहू, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) आनंद कुमार, महानिदेशक (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) विशाल बंसल मौजूद रहे। जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जैसे सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों और ब्लैकआउट को देखते हुए राजस्थान सरकार ने इन इलाकों को 'स्पेशल वॉच जोन' घोषित किया है। पुलिस, बीएसएफ और प्रशासन को आपसी समन्वय से 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सीमावर्ती जिलों में आपातकालीन निधि जारी की गई
मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में एसडीआरएफ की इकाइयां भेजने के निर्देश दिए। साथ ही श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर के लिए 5 करोड़ रुपए तथा फलौदी, जोधपुर और हनुमानगढ़ के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता जारी करने के निर्देश दिए। इस निधि का उपयोग कर ये जिले आपातकालीन स्थिति में आवश्यक उपकरण और सेवाएं लगा सकेंगे।
रिक्त पदों को तुरंत भरने के निर्देश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती जिलों में खाद्यान्न, चिकित्सा, पानी, बिजली, पुलिस और प्रशासनिक सेवाओं आदि से संबंधित रिक्त पदों को तुरंत भरने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सीमावर्ती जिलों में आरएसी और होमगार्ड की अतिरिक्त कंपनियां उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही, अतिरिक्त फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पतालों में पर्याप्त दवाइयां और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करें और ब्लड बैंकों में आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें।
You may also like
जावेद अख्तर की शराब की लत: कैसे बदली उनकी जिंदगी?
पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जवाबी कार्रवाई, तीन एयरबेस पर मिसाइल हमले का दावा
देश में खाने-पीने की चीजों का पर्याप्त स्टॉक, घबराने की जरूरत नहीं : प्रल्हाद जोशी
Business: ज़ाइडस को जेनेरिक मल्टीपल स्केलेरोसिस दवा के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली
Health Tips: पपीते के बीज को आप भी समझते हैं बेकार तो कर रहे हैं भूल, बड़े ही फायदेमंद हैं ये आपके लिए