शिक्षा संबल योजना के वर्ष 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एलन इंस्टीट्यूट के संकल्प परिसर में योजना के दूसरे वर्ष नीट-2026 के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. गोविंद माहेश्वरी, डॉ. नवीन माहेश्वरी और डॉ. बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे।
ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. नवीन माहेश्वरी ने बताया- देश के 7 हिंदी भाषी राज्यों के सरकारी स्कूलों के चयनित हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को नीट-2026 की तैयारी के लिए निशुल्क शिक्षा, आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना का यह दूसरा वर्ष है। सत्र 2024-25 में बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 जून है। यह 22 जून को देश के 7 राज्यों के 63 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। जुलाई में जारी होने वाले परीक्षा परिणाम के आधार पर चयनित 126 विद्यार्थियों को एलन द्वारा कोटा में एक वर्ष तक निशुल्क कोचिंग तथा परमार्थ ट्रस्ट द्वारा निशुल्क आवास एवं भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
12वीं पास 126 विद्यार्थियों का होगा चयन
माहेश्वरी ने कहा- शिक्षा के क्षेत्र में निर्धन एवं प्रतिभावान विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने के लिए गठित एलएन माहेश्वरी परमार्थ ट्रस्ट द्वारा शिक्षा संबल योजना शुरू की गई है। उन्होंने कहा- इसके पीछे प्रेरणास्रोत वैकुंठवासी लक्ष्मीनारायण माहेश्वरी हैं, जिन्होंने हमें शिक्षा का महत्व सझाया तथा दान का पाठ पढ़ाया, इसीलिए ट्रस्ट का नाम एलएन माहेश्वरी परमार्थ ट्रस्ट रखकर कार्य शुरू किया गया है। योजना में 12वीं पास 126 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। 81 छात्राएं तथा 45 छात्र चयनित होंगे। चयन के लिए केवल वे विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनके परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम है।
ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि इसके लिए बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड स्थित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के अध्ययन केंद्रों पर निशुल्क ऑफलाइन आवेदन किया जा सकेगा। इन सात राज्यों के 63 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवश्यक पात्रता के तहत विद्यार्थी के 12वीं विज्ञान में औसतन 50 प्रतिशत तथा भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान में 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं।
प्रश्नपत्र का प्रारूप बहुविकल्पीय प्रश्नों वाला होगा, कुल 120 प्रश्न दिए जाएंगे, जो 12वीं विज्ञान परीक्षा पर आधारित होंगे। इनमें से 100 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। भौतिक विज्ञान में 30 में से 25 प्रश्न, रसायन विज्ञान में 30 में से 25 तथा जीव विज्ञान में 60 में से किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। पोस्टर विमोचन के साथ ही सभी सात राज्यों में परीक्षा केंद्रों की संख्या एवं आवेदन भरने की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। आवेदन पत्र एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड स्थित अध्ययन केंद्रों पर उपलब्ध रहेंगे तथा वहां पूर्ण आवेदन पत्र भरकर परीक्षा के लिए आवेदन किया जा सकेगा। अधिक जानकारी www.allen.ac.in या lnmpnyas.org से प्राप्त की जा सकती है।
You may also like
दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस कैसे प्लेऑफ में बना सकते हैं अपनी जगह? इन 4 पॉइंट्स में समझें
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, सोना और चांदी की बढ़ी कीमत
बांग्लादेश की अभिनेत्री नुसरत फारिया के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, हत्या के प्रयास के केस में ढाका अदालत ने दी जमानत
गोंडा में एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर, थाना प्रभारी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी गोली