करौली में अचानक मौसम बदल गया है। गुरुवार देर रात से शुक्रवार सुबह तक तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। सुबह साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बारिश देर रात तक जारी रही। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आसमान में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम विभाग ने करौली व आसपास के इलाकों में तेज बारिश और गर्जना के साथ हवाएं चलने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में मौसम और सक्रिय हो सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र के एमके नायक के अनुसार एक मई से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।
इसके चलते दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तीन से सात मई के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन की गतिविधियां जारी रहेंगी। इस दौरान तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने से लू से राहत मिलने की संभावना है।
You may also like
भारत विश्व में बैठकों, प्रोत्साहनों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की राजधानी बनने के लिए पूरी तरह तैयारः गजेन्द्र सिंह शेखावत
कोलकाता में सभी रूफटॉप रेस्टोरेंट्स बंद करने का आदेश, मछुआ अग्निकांड के बाद बड़ा फैसला
मजहब की दीवार तोड़ मुस्लिम लड़की ने मंदिर में रचाई शादी, पढ़ें बेगूसराय की ये प्रेम कहानी 〥
आरसीबी के पडिक्कल ने कहा, 'टी20 क्रिकेट में आपको मानसिक बदलाव करने की जरूरत है'
चिता पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश 〥