उदयपुर में 2 दिन पहले हुई एक फोटोग्राफर की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फोटोग्राफर ने इन दोनों को 5-5 लाख रुपए ब्याज पर उधार दिए थे। ब्याज की वसूली और फोटोग्राफर की धमकियों से तंग आकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले फोटोग्राफर का गला रेतकर हत्या की। इसके बाद सिर पर हथौड़े से वार किए और जगह-जगह ब्लेड से कट लगाए और शरीर में मिर्च पाउडर भर दिया। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल की है।
2 हत्या आरोपी गिरफ्तार
एसपी योगेश गोयल ने बताया- कुराबड़ क्षेत्र के भल्लों का छोटा गुड़ा निवासी मांगीलाल उर्फ जगदीश डांगी (34) और इसी गांव निवासी मदनलाल (27) को कुराबड़ (उदयपुर) के छोटा गुड़ा निवासी फोटोग्राफर शंकर (34) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया- हत्या के बाद पुलिस को शक था कि शव के पास मिले मिर्च पाउडर से हत्या का राज खुल सकता है। ऐसे में पुलिस टीम ने करीब 50 हार्डवेयर की दुकानों और 100 किराना दुकानों पर पूछताछ की। दूसरी टीम ने घटनास्थल के आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे और गांव के आसपास के 70-80 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके बाद जब शंकर की कॉल डिटेल खंगाली गई तो पूरा मामला सामने आया।
5-5 लाख रुपए ब्याज पर दिए थे
एडिशनल एसपी उमेश ओझा ने बताया- पूछताछ में मांगीलाल और मदनलाल ने बताया कि शंकर उन दोनों से 5-5 लाख रुपए मांगता था। ब्याज नहीं देने पर गाली-गलौज और धमकी देता था। 18 अप्रैल को दोनों बाइक से दर्शन के लिए कैलाशपुरी गए थे। यहां दोनों ने मिलकर शंकर की हत्या की योजना बनाई। आरोपियों ने बताया- हत्या से पहले दोनों एकलिंगजी गए थे। इसके बाद उदयपुर आकर हार्डवेयर की दुकान से लोहे का हथौड़ा, बाइंडिंग वायर खरीदा। इसके साथ ही पार्टी के लिए शराब भी खरीदी। किराना दुकान से नमकीन के साथ मिर्च पाउडर भी खरीदा।
तार से गला घोंटा, ब्लेड से काटा और मिर्च पाउडर भरा
प्रतापनगर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया- दोनों आरोपियों ने शंकर को पार्टी के बहाने उदयसागर पुलिया पर बुलाया। प्लान के मुताबिक आरोपी मदनलाल ने शंकर के गले में तार डालकर गला घोंट दिया। मांगीलाल ने लोहे के हथौड़े से उसके सिर पर वार किया। शंकर के गिर जाने पर उसके दोनों हाथों और शरीर पर ब्लेड से कट लगाए गए और घावों में मिर्च पाउडर भरा गया। उदयपुर में एक फोटोग्राफर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने धारदार हथियार से युवक का गला रेत दिया। उसकी कलाइयां काटी गईं। घावों पर मिर्च पाउडर भी डाला गया। घटना आज सुबह 6 बजे प्रतापनगर इलाके की है।
You may also like
संविधान का सबसे ज्यादा मजाक कांग्रेस ने उड़ायाः कैलाश विजयवर्गीय
घर में अकेली थी भाभी, चुपके से घुस गया, फिर पकड़ा हाथ खींचा अपनी तरफ और… ι
जो शख्स 17 साल पहले मर चुका था वह मिला जिंदा, उसी की मौत के आरोप में जेल में था भाई, जानिए कैसे हुई पहचान ι
Railway News: हरियाणा के यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन जिलों में बिछेगी नई रेलवे लाइन
श्वेता बच्चन ने क्यों नहीं चुना एक्टिंग का रास्ता? अमिताभ-जया की बेटी ने खुद किया खुलासा