Top News
Next Story
Newszop

Sriganganagar भगवान वाल्मीकि के प्राकट्य दिवस पर निकाली गई शोभायात्रा

Send Push

श्रीगंगानगर न्यूज़ डेस्क, भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर बुधवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में शोभायात्रा निकाली गई। ये शोभायात्रा शहर के वार्ड पांच, कबीर चौक सहित अलग-अलग इलाकों से रवाना हुई। शोभायात्रा में शामिल लोगों ने इंदिरा चौक स्थित वाल्मीकि समाज धर्मशाला में भगवान वाल्मीकि के मंदिर में धोक लगाई। यहां नगर परिषद के पूर्व सभापति श्यामलाल धारीवाल सहित प्रमुख लोगों ने शोभायात्रा की अगवानी की।

कबीर चौक से रवाना हुई शोभायात्रा में भगवान शिव की सचेतन झांकी। राधाकृष्ण, बजरंग बली, रथ पर सवार लवकुश तथा माता सीता और लवकुश की झांकी सहित विभिन्न झांकियां शामिल थीं। वाल्मीकि धर्मशाला परिसर में स्थापित भगवान वाल्मीकि के मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान वाल्मीकि, लवकुश और मतंग ऋषि की प्रतिमाओं को धोक लगाया। शोभायात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बनता था, बैंड की धुन के साथ आगे बढ़ती शोभायात्रा को देखने के लिए लोग सड़कों पर निकल आए।

Loving Newspoint? Download the app now