Top News
Next Story
Newszop

Jaisalmer पाक विस्थापित दम्पति की करंट लगने से मौत, वीडियो में देखें डेजर्ट नेशनल पार्क जैसलमेर का क्षेत्रफल

Send Push

जैसलमेर न्यूज़ डेस्क, जैसलमेर के सांगड़ थाना क्षेत्र के सागाणा गांव में एक पाक विस्थापित दंपती की करंट से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों खेत में काम कर रहे थे। बिजली का पोल गिरने पर करंट फैलने से फोटाराम ओड (35) चपेट में आया। पत्नी दाधली देवी (32) पति को बचाने गई तो वो भी करंट की चपेट में आ गई। दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।रिश्तेदारों ने सांगड़ थाना पुलिस को सूचना दी। सांगड़ थाना पुलिस दंपती के शवों को लेकर जवाहिर हॉस्पिटल पहुंची जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंचे पार्षद नरसिंग ओड और मृतकों के रिशतेदारों ने शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया और घटना की सही जांच करने के साथ ही खेत मालिक और बिजली विभाग को मौके पर बुलाकर मुआवजे की मांग की। तब तक शव नहीं उठाने की बात पार्षद नरसिंग ओड ने कही। जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती पाक विस्थापित है और 17 महीने पहले ही भारत आए थे। मृतक दंपती के 5 छोटे बच्चे हैं। सबसे बड़ा 13 साल का लड़का फिलहाल पाकिस्तान में ही है। उसे भारत का वीजा नहीं मिला है। अन्य चार बच्चे इनके साथ ही रहते हैं।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

मृतका दाधली के भाई रायचंद ने बताया- हादसे के समय फोटाराम ओड ट्रैक्टर से खेत में बुआई कर रहा था। इसी दौरान खेत में खड़ा बिजली का पोल ट्रैक्टर पर गिर गया। बिजली के पोल में लगे तार ट्रैक्टर चला रहे फोटाराम पर गिरे। जिससे करंट लगने से फोटाराम चिल्लाने लगा। पति की चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में ही काम कर रही उसकी पत्नी दाधली देवी पति को बचाने दौड़ी। वह भी तारों की चपेट में आई।रायचंद ने बताया कि बिजली का पोल केवल रेत में दो फीट ही अंदर लगा हुआ था। ना तो उसका कोई फाउंडेशन बनाया हुआ था और ना ही कोई पत्थर आदि से उसको पक्का किया हुआ था। ट्रैक्टर चलाते समय जैसे ही खेत की मिट्टी को बुवाई के समय तवी की जा रही थी उसी दौरान मिट्टी में धंसा बिजली का पोल ट्रैक्टर पर गिर पड़ा। इसमें बिजली विभाग की साफ तौर से लापरवाही सामने आ रही है कि बिजली के पोल को सही नहीं लगाया गया था जिससे हादसा हुआ। रायचंद ने बताया कि ना तो ट्रैक्टर बिजली के पोल से टकराया और ना ही कुछ और हुआ फिर बिजली का पोल कैसे गिर गया।

खेत मालिक पर ट्रैक्टर देने का आरोप

रायचंद ने खेत पर मजदूरी पर लगाने वाले भोजराज सिंह पर भी ट्रैक्टर चलाने के लिए देने का आरोप लगाया। उसने बताया कि मजदूरी के नाम पर भोजराज सिंह ने उसे ट्रैक्टर सौंपा जिससे कि मजदूरी करने वाले फोटाराम को ज्यादा जानकारी नहीं होने से हादसा हुआ। परिजनों ने मुआवजा दिलवाने की मांग की है। साथ ही लापरवाहों पर मामला दर्ज करने की भी मांग की।

Loving Newspoint? Download the app now