Next Story
Newszop

जीपीएस युक्त वाटर टैंकर को हरी झंडी दिखाने पर 'आप' का भाजपा पर तंज, 2015 में केजरीवाल ने ही लगवाए थे जीपीएस

Send Push

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी सरकार के पानी के टैंकरों में जीपीएस लगाने और उसे हरी झंडी दिखाने पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि 2015 में केजरीवाल ने टैंकरों में जीपीएस लगवाए थे।

दरअसल, दिल्ली सरकार ने रविवार को लोगों को जल संकट से मुक्ति दिलाने के लिए 1,111 पानी टैंकर को हरी झंडी दिखाई। यह टैंकर खास हैं, क्योंकि ये जीपीएस सिस्टम से लैस हैं। दावा है कि इससे पानी की बर्बादी और चोरी पर रोक लगेगी। इसका मकसद उन इलाकों तक पानी पहुंचाना है, जहां पाइपलाइन नहीं है या पानी की सप्लाई बहुत कम है। इन टैंकरों की शुरुआत बुराड़ी के निरंकारी ग्राउंड से की गई, जहां से इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान सांसद बांसुरी स्वराज समेत तमाम दिग्गज मौजूद रहे।

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा, "ये बड़ा मजाक का विषय बन गया है कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली सरकार एक फुलेरा पंचायत की तरह चल रही है। उनकी मुख्यमंत्री रोज़ ऐसा बयान देती है जो मजाक का विषय बन रहा है। 2015 के अखबारों में आज भी ये मौजूद है 2015 में अरविंद केजरीवाल ने टैंकरों में जीपीएस लगवाए । ऐसे में 2025 में इन्होंने नए जीपीएस कैसे लगा दिए।"

उन्होंने आगे कहा, "जब मोदी की सरकार बनी थी तो सभी सांसदों ने एक-एक गांव गोद लिया था और कहा था कि हर साल एक नए गांव को गोद लेंगे। लेकिन उन्होंने किसी भी गांव को गोद नहीं लिया, उसका क्या हुआ? इस वक़्त समस्या यह है कि दिल्ली सरकार को कौन गोद लेगा।"

दिल्ली की भाजपा कार्यालय पर वन नेशन, वन इलेक्शन की मुद्दे पर हुई बैठक पर उन्होंने कहा, उनकी (भाजपा की) चले तो वे वन नेशन, नो इलेक्शन पर यकीन करने वाले लोग हैं।

दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय बच्चे की हत्या और हिंदू पलायन के पोस्टर लगने पर उन्होंने कहा, "सभी हिंदुओं को यही कहना चाहता हूं कि भाजपा की वजह से पलायन न करें। गलती से भाजपा सरकार दिल्ली में बन गई है और बहुत जल्द लोग इस सरकार को हटाकर आम आदमी पार्टी की सरकार लाएंगे।"

--आईएएनएस

एससीएच/सीबीटी

Loving Newspoint? Download the app now