Next Story
Newszop

भारतीय सेना ने अपने अभियानों में असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया : गजेंद्र सिंह शेखावत

Send Push

जोधपुर, 11 मई (आईएएनएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम ऐलान के बाद केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को सीमावर्ती जिलों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना के साहस और शौर्य को सलाम किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने अपने अभियानों में असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया है।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जिस तरह के हालात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बने थे, उसके बावजूद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में सीमावर्ती क्षेत्र में आतंकवाद को खत्म करने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की। हमारी सेना ने पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से भारत ने अपनी प्रामाणिकता को विश्व के पटल पर सिद्ध किया है। भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत बुरी तरह से डैमेज किया है।"

पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम का उल्लंघन करने पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "कल रात को रिपोर्ट आई कि पाकिस्तान ने फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारत ने भी उसी तरह जवाब दिया। देश के 140 करोड़ नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप भारतीय सेना ने अपने अभियानों में असाधारण साहस और वीरता का परिचय दिया है और इसके माध्यम से भारत की सैन्य क्षमता को दुनिया भर में एक नई पहचान मिली है।"

गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया, "सीमावर्ती क्षेत्रों में तनाव की स्थिति है और इसी के चलते सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों और अधिकारियों के साथ बात की गई और सभी जिला मुख्यालयों पर रिव्यू मीटिंग ली गई है। उसके साथ-साथ सीमा जन कल्याण समिति और अन्य संगठनों के साथ वार्ता भी की गई है।"

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जब तनाव की स्थिति है और ऐसी परिस्थितियों में सैन्य अस्पताल, जिला अस्पताल तथा शहर के बड़े अस्पतालों में सामंजस्य बना रहे हैं।

--आईएएनएस

एफएम/केआर

Loving Newspoint? Download the app now