भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का असर जिले के पर्यटन उद्योग पर भी पड़ा है। अधिकतर पर्यटकों ने होटलों में अपनी ऑनलाइन बुकिंग रद्द कर दी है। पिछले दो दिनों में अलवर जिले में 50 फीसदी बुकिंग रद्द हो गई है। जो पर्यटक वहां ठहरे थे, वे भी बिगड़ते हालात के कारण होटलों से चले गए हैं। पर्यटकों द्वारा बुकिंग रद्द करने से होटल उद्योग के साथ-साथ टूर एंड ट्रैवल एजेंसियों, टूरिस्ट गाइड, सफारी चालकों व अन्य का काम प्रभावित हुआ है। जिले में सिलीसेढ़, बाला किला, अलवर संग्रहालय समेत कई पर्यटन स्थल हैं, जहां इस मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं।
शादी समारोह भी होंगे प्रभावित
पीपल पूर्णिमा बड़ा दिन होता है, इस दिन बड़ी संख्या में शादियां होंगी। भारत-पाकिस्तान तनाव का असर इस पर भी पड़ेगा। इन शादियों में शामिल होने के लिए अलवर से बाहर रहने वाले रिश्तेदार शायद ही आ पाएंगे। खासकर दूसरे राज्यों में रहने वाले रिश्तेदारों के आने की संभावना कम है।
आरटीडीसी के होटल भी खाली
सिलिसाड़ मैनेजर उत्तम शर्मा ने बताया कि अब तक 50 फीसदी से ज्यादा बुकिंग कैंसिल हो चुकी हैं। दिन में भी पर्यटक नहीं आ रहे हैं। वोटिंग भी कम हुई है। दिल्ली एनसीआर और चंडीगढ़ से आए पर्यटकों ने आज सुबह फोन पर अपनी बुकिंग कैंसिल करवाई है।
You may also like
Indo-Pak ceasefire : युद्ध से परहेज, लेकिन आतंकवाद पर समझौता नहीं—अजीत डोभाल की कड़ी चेतावनी
आतंकवादियों को पालना छोड़ दें... सीजफायर के बीच दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान को दी अहम सलाह
सिख धर्म के तीसरे गुरु अमरदास के प्रकाश पर्व की मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ के निधन से आहत पूजा हेगड़े, बोलीं- 'सादगी में सुंदरता आपने सिखाई'
पुतिन ने यूक्रेन से सीधी वार्ता की पेशकश की