पुणे : चिंचवड़ में एक महिला की बेटे की शादी से चार दिन पहले मौत हो गई. मृतक महिला का नाम आशा संजय गवली है. जिनकी उम्र 52 साल है. बताया जाता है कि उनके छोटे बेटे की शादी 4 नवंबर को होने वाली थी लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई. दरअसल शुक्रवार को आशा गवली पीने का पानी लेने के लिए सोसायटी में स्थित भूमिगत पानी की टंकी पर गई थीं. नीचे झुकते समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह टंकी में गिर गईं. जब वह काफी देर तक वापस नहीं लौटीं तो उनकी तलाश शुरू की गई. जैसे ही बेटे ने टंकी का ढक्कन खोला तो आशा गवली बेहोश मिली.
इसके बाद आशा गवली को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. गवली परिवार में दो बच्चे हैं. छोटे बेटे की शादी 4 दिन बाद थी. आशा गवली के अचानक चले जाने से गवली परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से मोहननगर स्थित दुर्वा रेजीडेंसी में लोग दुखी हैं. पुलिस ने बताया कि एक 52 वर्षीय महिला की पानी की टंकी में गिरकर मौत हो गई. महिला के बेटे की 4 दिन बाद शादी थी. फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
You may also like

आरएसएस का विरोध वही करता है जो... अब बाबा रामदेव ने ये क्या कह दिया? सियासी घमासान तय

अपने बचपन की फोटो से मिलाएं हाथ, Gemini पर ये प्रॉम्प्ट्स करेंगे कमाल, समझें पूरा तरीका

दिल्ली सीएम ऑफिस के फर्जी लेटरहेड से बनाए गए जाली पत्र, ईडब्ल्यूएस के तहत मुफ्त इलाज के नाम पर धोखाधड़ी

सावधान! कहीं आपके फोन पर तो नहीं आई APK फाइल, सैकड़ों लोगों को करोड़ों ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश, 4 अरेस्ट

तीसरा टी20 मैच : भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव





