देहरादून। केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय की ओर से रविवार को एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। यह साइकिल मैराथन फिटनेस और कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बताने के उद्देश्य से की गई।
आगामी एक जुलाई को जीएसटी की 8 वीं वर्षगाँठ मनाई जाएगी और इसकी मुख्य थीम “जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण” है। इस से पूर्व जागरूकता के सीजीएसटी आयुक्तालय, देहरादून में आज फिट इंडिया कैम्पेन के समन्वय में एक साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया।
जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन की ओर से साइकिल मैराथान काे महाराणा प्रताप चौक से हरी झंडी दिखाकर किया गया। लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह साइकिल मैराथन मालदेवता रोड पर पहुंचकर संपन्न हुई।
अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता, नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य के नेतृत्व में सभी जीएसटी आयुक्तालय के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन और लेखा परीक्षा कार्यालय देहरादून के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से साइकिल मैराधन में उत्साहपूर्वक भाग लिया और आगामी 8 वें जीएसटी दिवस की थीम के संदेश - “जीएसटी के 8 वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण” को मैराथन के माध्यम से जन -जन तक पहुंचाया।
इस साइकिल मैराधन के आयोजन में लेखा परीक्षा आयुक्तालय, देहरादून, सीजीएसटी मंडल कार्यालय, देहरादून व हरिद्वार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों और कुछ स्थानीय नागरिकों की ओर से भी भाग लिया गया।
You may also like
'सम्मान' या भेदभाव? ऑपरेशन सिंदूर में शहीदों को हर राज्य में अलग मुआवज़ा, राजस्थान सरकार पर उठे सवाल
डॉक्टर ने दे दी गारंटी, अगर अपना लें 3 टिप्स तो कभी नहीं होगा पीरियड पेन, आराम से निकल जाएंगे 5 दिन
टैरो राशिफल, 19 मई 2025 : वसुमति योग से मेष, वृषभ सहित 5 राशियों के लोग होंगे मालामाल, होगा दोगुनी कमाई, जानें टैरो कार्ड्स से कल का राशिफल
बिहार का इतना बड़ा अस्पताल और ऐसी लापरवाही, चूहों ने डायबिटीज पेशेंट की कुतर डालीं चार उंगलियां!
महाकुंभ भगदड़ पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की तीखी प्रतिक्रिया, सीएम योगी से इस्तीफे की मांग