खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (मंगलवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक शासकीय आई.टी.आई में युवा संगम (रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेन्टिशिप मेला) का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा भर्ती की जाएगी तथा शासकीय विभागों द्वारा स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं एवं अन्य जानकारी युवाओं को प्रदान की जाएगी।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि रोजगार मेला में 8वीं से लेकर स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आईटीआई उत्तीर्ण 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग के युवक भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपनी शैक्षणिक योग्यता की अंकसूचियां, रिज्यूम अथवा सीवी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), जाति एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र की छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो साथ लाने होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 07282-232787 पर संपर्क किया जा सकता है।
You may also like
भारतीय मूल के एश्ले टेलिस कौन हैं जिन्हें अमेरिका में जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया गया
खत्म होने के कगार पर समुद्री जीव! धरती को बचाने के लिए सिर्फ 10 साल, वैज्ञानिकों ने जारी की चेतावनी
Weather Update: राजस्थान में बदल रहा मौसम, गुलाबी सर्दी का दौर शुरू, तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी
जैसलमेर अग्निकांड: चश्मदीद ने बताया भयानक मंजर, महिलाओं के जले कपड़े और शरीर से निकलता खून
इस बार शनिवार को है धनतेरस, क्या लोहा खरीदने से शनिदेव हो जाएंगे नाराज?