Next Story
Newszop

महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी पर केस दर्ज

Send Push
image

अभियोग से संबंधित पूछताछ के लिए अभियुक्त को बुलाया गया देहरादून
देहरादून। फेसबुक पर एक गीत प्रसारित कर उत्तराखंड की महिलाओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने का मामला एक बार फिर सामने आया है। इस संबंध में एक महिला ने व्यक्ति के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक यू-ट्यूब चैनल पर पवन सेमवाल नाम के व्यक्ति की ओर से अपनी फेसबुक आईडी से एक गीत प्रसारित/ प्रचारित किया गया था, जिसमें उसके ओर से उत्तराखंड में महिलाओं व बेटियों की लज्जा का अनादर का प्रयास करते हुए उनके विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की गई।

अभियुक्त की ओर से पूर्व में उक्त वीडियो को यूट्यूब चैनल से हटा दिया गया था, परंतु 19 जुलाई 2025 को उक्त व्यक्ति पवन सेमवाल की ओर से पुन: उसी यूट्यूब चैनल पर अपनी फेसबुक आईडी से गाने को पुनः प्रचारित/प्रसारित करते हुए आम जन के बीच उत्तराखंड की महिलाओं के प्रति हीनभावना को फैलाने का प्रयास किया गया। उक्त गीत से आहत होकर एक महिला की ओर से कोतवाली पटेल नगर में उक्त संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर पवन सेमवाल के विरुद्ध मु.अ.सं.- 369/25 धारा- 196/353(1)(बी)/79 भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसमें पुलिस अभियुक्त पवन सेमवाल को दिल्ली के कल्याणपुरी थाने में नियमानुसार बुलाकर, उससे आवश्यक पूछताछ के लिए देहरादून लाया गया, जहां अभियुक्त से आवश्यक पूछताछ के उपरांत उसे विवेचना के अंतर्गत नोटिस तामील कराकर थाने से सकुशल रवाना किया गया। अभियुक्त को भविष्य में विवेचना में सहयोग करने के लिए कानूनी हिदायत दी गई।

Loving Newspoint? Download the app now