टोंक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की माप दक्षता (लंबाई और वजन) में 99 प्रतिशत से ज्यादा सुधार करने पर सराहना की है।
पीएम मोदी ने सोमवार को दिल्ली में हुए राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (21 अप्रैल) के अवसर पर टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक में आकांक्षी ब्लाॅक कार्यक्रम के तहत पीपलू ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत ढांचे एवं इन सेवाओं में हुए गुणात्मक सुधार की सराहना की।
इससे पहले गत दिनों पीपलू आई नीति आयोग की केन्द्रीय टीम ने भी ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा के नवाचार (एआई विद पढ़ाई) की भी प्रशंसा की थी। कलेक्टर ने बताया कि एबीपी कार्यक्रम के तहत दाे साल पहले पीपलू ब्लॉक का चयन किया गया था।
दाे साल में ही उपलब्धि हासिल की,फिर इस कार्यक्रम की समय-समय पर मॉनिटरिंग की। एसडीएम को रोजाना आंगनबाड़ी केंद्रों का विजिट करने के निर्देश दिए। मालपुरा एडीएम को इस कार्यक्रम की विशेष जिम्मेदारी दी। वहां बच्चों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई। इसी का परिणाम रहा कि देश में आज पीपलू ब्लॉक ने इस कार्यक्रम में दाे साल में ही 20 प्रतिशत से बढ़कर 99 प्रतिशत से ज्यादा उपलब्धि हासिल की है।
देश के सबसे पिछड़े ब्लॉकों में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और संबद्ध सेवाएं, बुनियादी ढांचा, सामाजिक विकास, पेयजल आदि के निर्धारित संकेतकों में सुधार करने को लेकर सात जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आकांक्षी ब्लाॅक कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिसमें देश में 500 से अधिक ब्लॉक का चयन किया गया था। उसमें टोंक जिले के पीपलू ब्लॉक का भी चयन किया गया था। इसके तहत आंगनबाड़ी से जुड़े बच्चों का माप और लंबाई में ग्रोथ करनी थी। इसके लिए कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की मॉनिटरिंग व कार्यक्रम प्रभारी पीपलू पंचायत समिति विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करते हुए ब्लॉक में संकेतकों में बेहतर प्रगति को लेकर लगातार कार्य किया।
बच्चों के लिए पौष्टिक आहार से लेकर अन्य जरूरत की सुविधाएं बढ़ाई गई। इससे दाे साल में ही (मार्च 2023 से फरवरी 2025 तक) में ही पीपलू ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों की माप दक्षता 20.36 प्रतिशत से बढ़कर 99.94 प्रतिशत हो गई। जो कि देश के अन्य ब्लॉक से अव्वल है।
इस गुणात्मक सुधार से प्रसन्न होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में 17वें सिविल सेवा दिवस समारोह में आकांक्षी ब्लाॅक कार्यक्रम की चर्चा करते हुए पीपलू ब्लॉक में हासिल की गई उपलब्धि का उदाहरण दिया।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने अक्सर आकांक्षी जिलों पर चर्चा की है, लेकिन आकांक्षी ब्लॉकों की सफलता भी उतनी ही महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम जनवरी 2023 में शुरू किया गया था और सिर्फ दाे वर्षों के भीतर प्रमुख संकेतकों, स्वास्थ्य, सामाजिक विकास और बुनियादी ढांचे में अभूतपूर्व परिवर्तन देखे गए हैं।
कुछ स्थानों पर ये ब्लॉक राज्य के औसत से भी आगे निकल गए हैं। उदाहरण के लिए राजस्थान के टोंक के पीपलू ब्लॉक में सिर्फ दाे साल पहले आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों की माप दक्षता लगभग 20 प्रतिशत थी। आज यह बढ़कर 99 प्रतिशत से अधिक हो गई है।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने 'लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए जिलों का समग्र विकास' और 'उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कारों से चुनिंदा नवाचार' पर ई-कॉफी टेबल बुक्स का विमोचन किया। इसमें भी पीपलू ब्लॉक की सक्सेस स्टोरी को शामिल करते हुए लिखा है कि पीपलू ब्लॉक ने कुछ संकेतकों में अविश्वसनीय प्रगति हासिल की है।
इनमें पीपलू ब्लॉक में सिर्फ 12 महीनों में आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यात्मक शौचालयों की उपलब्धता चार प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक बढ़ जाना और पीने के पानी की पहुंच 22 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक हो जाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसी तरह, सभी स्कूलों में 40:1 के अनुपात में कार्यात्मक शौचालयों का होना और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण कमियों को दूर करना भी सराहनीय रहा है।
पीपलू के विकास अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन व निर्देशन में विशेष पहल करते हुए जिला परिषद व पंचायत समिति कोष से 50 शौचालय की स्वीकृति जारी करके मिशन मोड में कार्य मात्र दाे माह में पूरे करवाए गए।
साथ ही ग्राम पंचायतों के द्वारा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई। पंचायत समिति से टीम बनाकर बार-बार फील्ड में मॉनिटरिंग की गई। आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों द्वारा भी लगातार संकेतकों में प्रगति को लेकर विशेष मेहनत की गई। जिसके कारण प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पीपलू ब्लाॅक का जिक्र किया।
You may also like
राजस्थान में झमाझम बारिश के बाद भी 312 बांध खाली
Bihar Election News: 'मेरे साले साहब एक दम फिट एंड फाइन', चिराग के सांसद बहनोई क्यों कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग?
राजस्थान: डॉक्टर का MLA पर तंज कसना पड़ा भारी, रविंद्र सिंह भाटी ने ले लिया बड़ा एक्शन
योगराज सिंह ने किया बड़ा दावा, अभिषेक शर्मा की पार्टी और डेटिंग लाइफ पर युवराज ने लगाई थी लगाम
जयपुर में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के बीच सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण