बांसवाड़ा। बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी अस्पताल के लेबर रूम के बाहर बने पालना गृह शनिवार रात को एक अज्ञात महिला एक नवजात बालिका को छोड़कर चली गई। इस घटना की जानकारी अस्पताल को मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया। सबसे पहले वहां मौजूद दूसरे मरीजों के अटेंडेंटों ने अस्पताल प्रशासन को जानकारी दी। सूचना मिलते ही अस्पताल ने बिना देरी किए तुरंत कार्रवाई शुरू की और बच्ची को पालना गृह से सुरक्षित रिसीव किया गया। इस मामले में हॉस्पिटल के कार्यवाहक पीएमओ आरके चौधरी ने बताया कि पालना गृह में नवजात शिशु मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि नवजात बालिका एक या दो दिन की लग रही है और उसकी सेहत पूरी तरह से ठीक है।
गायनेकोलॉजी विभाग की सीनियर रेजिडेंट डॉ. प्रफुलिता ने बताया कि सूचना पर ऑन-कॉल पीडियाट्रिशियन ने आकर बच्ची की तुरंत जांच की। स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए, बच्ची को तत्काल एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के अनुसार, नवजात बालिका की स्थिति अभी सामान्य है और वह पूरी तरह से स्वस्थ है। डॉ. प्रफुलिता ने यह भी बताया कि बच्ची को छोड़कर जाने वाली महिला के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है कि वह कौन थी या किस जगह से आई थी। पुलिस को आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित कर दिया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची की डिलीवरी अस्पताल में हुई थी या कहीं और।
You may also like

Sunday Box Office: 'द ताज स्टोरी' की कमाई ने किया दंग, जानिए Thamma, 'कांतारा चैप्टर 1', 'एक दीवाने...' का हाल

Travel Tips: श्रीलंका में करें रामायण काल से जुड़े पवित्र धार्मिक स्थलों के दर्शन, आईआरसीटीसी ने पेश किया टूर पैकेज

ind vs aus: वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा एमएस धोनी का यह रिकॉर्ड, विराट को भी छोड़ा...

क्या रिलेशनशिप में थे अमाल मलिक और मालती चाहर? 'Bigg Boss 19' के घर में बड़ा खुलासा

इनˈ वजहों से होता है बवासीर ये है बचने के अचूक उपाय﹒




