अगली ख़बर
Newszop

अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दरगाह साबिर पाक में पेश की चादर

Send Push
image

हरिद्वार। अभिनेत्री स्वरा भास्कर पति फहद अहमद के साथ मंगलवार को सूफी संत हज़रत साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पिरान कलियर पहुंचीं। उन्होंने दरगाह में चादर और फूल पेश कर देश में अमन, भाईचारे और एकता की दुआ मांगी। दरगाह पहुंचने पर दरगाह साहिबजादा शाह यावर मियां ने उनका स्वागत किया और दुआ कराई।

चादर पेश करने के बाद स्वरा भास्कर ने कहा कि उन्हें यहा आकर बहुत सुकून और दिल को अजीब सा चैन मिला। यह जगह हर धर्म और हर इंसान को एकता और मोहब्बत का संदेश देती है। मुझे बहुत अच्छा लगा कि मुझे, मेरे पति और बेटी को यहां आने का मौका मिला।उन्होंने यह भी कहा कि दरगाह साबिर पाक की मिट्टी में गंगा-जमुनी तहज़ीब और इंसानियत की खुशबू बसती है, जो पूरे देश को जोड़ती है।दरगाह पर जियारत करने के बाद स्वरा भास्कर ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें