गोपेश्वर। उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब और हिंदुओं के पवित्र धाम लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए शुक्रवार अपराह्न बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के अवसर पर गोविंदधाम (घांघरिया) से रागियों समेत चार हजार श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब पहुंचे।
खुशनुमा मौसम और बर्फ से ढकी सप्तश्रृंग घाटी के दिव्य नजारे के बीच, अमृतसरी रागी जत्थे की ओर से शबद कीर्तन और सुखमणि साहिब पाठ का आयोजन किया गया। इसके बाद अरदास और जो बोले सोनिहाल के उद्घोष के साथ कपाट बंद कर दिए गए। इस अवसर पर सेना के बैंड की मधुर धुनों से पूरा क्षेत्र गूंजायमान रहा। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा और वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बर्फवारी के दौरान पुलिस के सहयोग की सराहना की।
You may also like
राष्ट्रीय स्तर पर दो नवाचार पुरस्कारों से सम्मानित हुए डीसी
जीतू के तीरंदाजी टीम में चयन पर सुदेश ने किया सम्मानित
पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपितों को चार-चार वर्ष की कारावास
अमजद खान: चाय के प्रति दीवानगी और सेट पर भैंस लाने की कहानी
भुवनेश्वर में चमकी मप्र की सोनम परमार, 5000 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड