जयपुर । राजभवन में शनिवार को 1 नवंबर को गठित होने वाले आठ राज्यों आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु तथा 5 केंद्र शासित प्रदेशों अंडमान और निकोबार द्वीप, चंडीगढ़, दिल्ली, लक्षद्वीप और पुडुचेरी का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 31 अक्टूबर को गठित होने वाले केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू और कश्मीर और लद्दाख का स्थापना दिवस भी मनाया गया।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इस अवसर इन राज्यों के राजस्थान में निवास करने वाले लोगों को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने राज्यों के इतिहास और संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस देश की सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं का आलोक है। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता से जुड़े हमारे राज्य "एक भारत श्रेष्ठ भारत" का साकार रूप है।
राज्यपाल ने इस दौरान विभिन्न राज्यों के निवासियों से संवाद भी किया और कहा कि हरेक राज्य अपनी सांस्कृतिक और भौगोलिक विशेषता में भारत की निधि है। विभिन्न राज्यों के निवासियों ने राज्यपाल का आभार जताते हुए अभिनंदन किया। राज्यपाल ने भाषाई आधार पर राज्यों के गठन को महत्वपूर्ण बताते हुए राज्यों के निवासियों को राजस्थान के विकास में अपना योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी और प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर भी उपस्थित रहे।
You may also like

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: बल्ले के बाद शेफाली का गेंद से कमाल, दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट गिरे

अभाविप के प्रयासों से 5 साल बाद फिर से जेएनयू में खुलने जा रहा रेलवे रिजर्वेशन काउंटर

ब्लैक डॉग, चिवास रीगल, जॉनी वॉकर... दिल्ली में इन महंगी व्हिस्की की खाली बोतलों में कौन भर रहा सस्ती शराब? बड़ा खुलासा

3 चौके 4 छक्के 213 के स्ट्राइक रेट से रन बना भारत को जीताने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी न मिलने पर कहा उन्होंने जानबुझकर…..

प्रधानमंत्री मोदी का पटना में रोड शो, एनडीए नेताओं ने कार्यक्रम को बताया ऐतिहासिक




