पटना। केंद्रीयमंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जमुई सांसद और चिराग पासवान के जीजा ने एक्स पोस्ट में इसके लिए राजद पर आरोप लगाया है। पटना के साइबर थाने में लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। चिराग को धमकी मिलने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है।
भट्ट ने बताया कि यू-ट्यूबर दक्षाप्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के कमेंट्स सेक्शन में टाइगर मेराज इदिसी ने चिराग पासवान को बम से उड़ाकर जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने पुलिस से संदिग्ध को फौरन गिरफ्तार करने की मांग की है।
जमुई सांसद अरुण भारती ने एक्स पोस्ट में कहा कि अप्रत्याशित हार के डर से बौखलाई राजद बिहार में जंगलराज 2.0 लाना चाहती है। इसलिए राजद के आपराधिक तत्व चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दे रहे हैं। सांसद भारती ने राज्य सरकार से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें बुलेटप्रूफ गाड़ी उपलब्ध कराने की मांग की है। जमुई सांसद ने कहा है चिराग पासवान शेर का बेटा है। न किसी से डरा है, न डरेगा। बिहार के लिए जिएगा। बिहार के लिए मरेगा।
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्वˈ
16 अगस्त को एक बार फिर आमने-सामने होंगे नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम
शिवाजी महाराज के किलों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलना भारत के लिए गर्व की बात : सुसीबेन शाह
बिहार: विधानसभा चुनाव को लेकर बगहा में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, साइबर एक्सपर्ट ने लिया संकल्प
इंडी गठबंधन में सीटों का बंटवारा लोकसभा चुनाव के आधार पर हो: पप्पू यादव