हरिद्वार । शनिवार को स्कूटी पर सवार होकर आ रहे दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। छात्रों की सामने से आ रही आल्टो कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार पिरान कलियर कांवड़ मार्ग पर स्थित हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज के दो छात्र स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान आल्टो कार से उनकी भिडंत हो गयी। जिसमें एक छात्र सौरभ सिंह पुत्र सुनील कुमार सिंह, निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आयुष कुमार निवासी बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया। आयुष की हालत गंभीर बतायी गयी है।
दोनों छात्र हरिद्वार यूनिवर्सिटी आरसीबी कॉलेज में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे थे। बताया गया कि वे कॉलेज से रुड़की जगराते का सामान लेने निकले थे, तभी यह हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को एंबुलेंस से रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज के छात्र बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल आल्टो कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
You may also like
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप: पदक तालिका में सबसे आगे चीन, भारत इस पायदान पर
यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद की सनसनीखेज गिरफ्तारी! आगरा के होटल में पुलिस ने ऐसे पकड़ा
अरिहंत नर्सिंग कॉलेज पर छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप, मेवाड़ हेल्थ मैनेजमेंट ने जर्जर भवन को गिराया
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या की इंजरी पर आया ताजा अपडेट, फाइनल से पहले टेंशन में टीम इंडिया
मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के चार जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल-जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार