
मुंबई। विरार में मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की टैंकर से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने हाईवे पर प्रदर्शन किया, बाद में पुलिस ने लोगों समझाकर मामला शांत किया। इस घटना की जांच विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। पुलिस ने बताया कि आज सुबह प्रताप नाइक (55) देवी की मूर्ति लाने के लिए घर निकले थे। हादसे के वक्त वे विरार के हाईवे से गुजर रहे थे, तभी अचानक पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया और चालक टैंकर को लेकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय नागरिक जमा हो गए और हाईवे जाम कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही विरार पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों को फरार टैंकर चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिससे यहां नाराज नागरिकों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। इस घटना की गहन छानबीन विरार पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
You may also like
जमीनी विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
'पिता-भाई जेल जाएं, तो प्रेमी से रचाऊंगी शादी!': प्रेमिका ने रची खौफनाक साजिश, बेगुनाह युवक की हत्या
अधिसूचना जल्द होगी जारी,` 2-3 चरणों में वोटिंग! बिहार चुनाव की तरीखों पर ताजा अपडेट!,
55 हजार में बाइक और 3.50 लाख में कार-खरीदने उमड पडी भीड
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व` जज नरीमन ने फिर उगला हिंदुओं के खिलाफ जहर, 'डिवाइन-बोवाइन' कहकर पूर्व CJI चंद्रचूड़ पर भी उठाई उँगली: कहा- ये संविधान का उल्लंघन!,