.jpg)
पटना : सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर ये सभी अभ्यर्थी सीएम हाउस का घेराव करने के लिए जा रहे थे. ये सभी टीआरई-3 के अभ्यर्थी हैं. पुलिस को जैसे ही जानकारी मिली कि ये लोग सीएम हाउस का घेराव करने के लिए पहुंचे हैं तो उन्हें रोका गया. हटने के लिए कहा गया. जब शिक्षक अभ्यर्थी नहीं माने और आगे बढ़ते रहे तो इसी दौरान हल्का लाठीचार्ज भी किया गया. पूरी घटना सीएम आवास के इलाके की है. यह वीवीआईपी इलाका है. लाठीचार्ज के बाद शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने मौके से हटा दिया. हालांकि अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन ठीक-ठाक थी. शिक्षक अभ्यर्थी हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे थे. इस पर लिखा था, "बीपीएससी टीआरई-3 सप्लीमेंट्री नहीं तो वोट नहीं", "युवाओं का हक मारने वालों को वोट नहीं", "सप्लीमेंट्री या फांसी दो", इसी तरह कई और बातें लिखी गईं थीं.
पटना में BPSC के शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, CM हाउस के घेराव की थी तैयारी
एक शिक्षक अभ्यर्थी के पिता भी प्रदर्शन में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जो बच्चे टीआरई-3 में एक-दो नंबर से चूक गए हैं सप्लीमेंट्री रिजल्ट देकर उनको सफल घोषित करें. एक शिक्षक अभ्यर्थी सुभाष सिंह ने कहा कि हमलोग करीब 4 महीने से गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई भी अधिकारी, कोई भी जनप्रतिनिधि, कोई भी मंत्री, कोई भी सचिव नहीं बचा है जिसके पास हम लोग नहीं पहुंचे हैं. एक शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में बीपीएससी को पत्र भेज दिया है. एसीएस ने भी आश्वासन दिया लेकिन कुछ प्रक्रिया में नहीं है. हम लोग हताश हैं.
टीआरई-3 में निकली थी 87,774 पदों के लिए बहाली
बता दें कि बीपीएससी से शिक्षकों की बहाली हो रही है. तीसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए 87,774 पदों पर भर्ती निकली थी. 51 हजार पद पर ही पोस्टिंग हो रही है. शिक्षा मंत्री ने कुछ दिनों पहले सप्लीमेंट्री रिजल्ट का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है.
You may also like
मप्रः उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
8 मार्च से पहले महिलाओं के खाते में आएँगे ,500 रुपये, जानें कौन पात्र है? ˠ
हमारे ग्रंथों के अनुसार ये 5 काम करने से हमारी आयु कम होती हैˎ “ ˛
दुनिया के कुछ ऐसे रहस्य, जिसपर से आजतक नहीं उठ सका पर्दा ˠ
सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: बुजुर्गों की संपत्ति की सुरक्षा के लिए नए नियम