राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा में खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने गालियां देते हुए एक- दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी 65 वर्षीय हरीसिंह कुशवाह ने बताया कि खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर हुए विवाद पर बीती रात गांव का सुरेश कुशवाह, प्रकाश, गजराजसिंह, शिवम, आकाश और देवनारायण कुशवाह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डंडों से मारपीट की, जिसमें हरीसिंह, दशरथ और अनिल घायल हो गए। वहीं 38 वर्षीय प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर दशरथ, हरीसिंह और अनिल ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की, जिसमें प्रकाश, राधा और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like

पाकिस्तानी फौज का दीन-ईमान सब डॉलर है... पाक एक्सपर्ट ने खोल दी पोल, बताया कैसे अमेरिका को दिया धोखा

Video: 'एक दूजे से हुए जुदा...' गाने को सुन रो पड़ीं शहनाज गिल, रोक नहीं पाईं आंसू, फैंस बोले- मिस यू सिद्धार्थ

गायत्री प्रजापति को एक माह की परोल, भाई और बहन का इलाज करवाने के लिए आएंगे बाहर, लेकिन ये शर्तें माननी होंगी

2ˈ लड़कियों को आपस में हो गया प्यार, करने लगी शादी करने की जिद, जानें फिर क्या हुआ﹒

बड़ाˈ गुणकारी है रात को सोने से पहले दूध में गुड़ मिलाकर पीना, जानिए क्या होते हैं फ़ायदे﹒




