
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पहचान कही जाने वाली ऐतिहासिक बड़ी झील रोमांच और प्रतिस्पर्धा का अनूठा संगम बनने जा रही है। सेलिंग चैम्पियनशिप-2025 में देशभर के नामी-गिरामी नाविक अपने कौशल का जलवा बिखेरेंगे। यहां आज (मंगलवार) यानि 16 से 21 सितंबर तक राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप-2025 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग आज इस चैम्पियनशिव का शुभारंभ करेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी दुर्गेश रायकवार ने बताया कि जलक्रीड़ा प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की झलक भी दिखाई देगी। देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित नाविक प्रतियोगिता में भाग लेंगे। यह आयोजन न सिर्फ नाविकों के बीच प्रतिस्पर्धा का मंच बनेगा, बल्कि बड़ी झील के पर्यटन और अंतरराष्ट्रीय पहचान को भी नई ऊँचाई देगा।
उन्होंने बताया कि राजा भोज मल्टीक्लास सेलिंग चैम्पियनशिप में नाविकों की रोमांचक प्रतिस्पर्धा के साथ स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों को भी खानूगांव के किनारे अद्वितीय अनुभव मिलेगा। आयोजन न केवल खेल, बल्कि भोपाल की सांस्कृतिक और पर्यटन धरोहर के लिये भी विशेष होगा।
अपर लेक का गौरवशाली इतिहास
भोपाल स्थित अपर लेक में वर्ष 1996 से ही सेलिंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। वर्ष 2006 में यहाँ नेशनल सेलिंग स्कूल की स्थापना की गई और वर्ष 2016 में आर्मी एडवेंचर नोडल सेंटर विंड सर्फिंग शुरू हुआ। प्रदेश के नाविकों ने 141 राष्ट्रीय और 4 अंतरराष्ट्रीय पदक जीतकर मध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।
You may also like
ग्रेटर नोएडा में मां और बेटे की आत्महत्या की घटना से हड़कंप
"Akshaya Navami 2025" कब है अक्षय नवमी? अभी नोट कर लें शुभ मुहूर्त और महत्व
बिजनौर में पति ने पत्नी को उस्तरे से गंजा किया, मामला बना चर्चा का विषय
युवक ने पहचान संकट में खुद को किया गंभीर रूप से घायल
जीरा और केले के इस` अद्भुत मिश्रण से 10 गुना तेज़ी से पेट की चर्बी पिघलेगी, जरूर पढ़े और शेयर करे