
भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बैतूल हाइवे पर ग्राम टेमनी (सावरी) के पास श्रद्धालुओं से भरी एक कार अनियंत्रित होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। इस हादसे में कार सवार सात लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों के शव रात में निकाल गए थे, जबकि एक व्यक्ति का शव शनिवार को सुबह करीब 5 बजे मिला। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में उचार जारी है।
पुलिस के अनुसार चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) से सात साधु-संत कार में सवार होकर धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। शुक्रवार की शाम सभी लोग बालाजीपुरम (बैतूल) दर्शन करने के बाद चित्रकूट लौट रहे थे। इसी दौरान देर शाम करीब 6:30 बजे छिंदवाड़ा-बैतूल स्टेट हाइवे पर टेमनी खुर्द के पास उनकी कार का पिछला टायर फट गया और बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने बिना मुंडेर के गहरे कुएं में जा गिरी।
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। तीनों साधुओं को एम्बुलेंस से मोहखेड़ सिविल अस्पताल भिजवाया गया।
डॉ. प्रमोद वासनिक ने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घायलों के नाम मार्तण्ड गिरी (27) पुत्र शिवपूजन गिरी, शिवपूजन गिरी (60) पुत्र मुंशी गिरी और चालक राकेश गिरी (32) पुत्र छिंदी बताए गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपसचार के बाद जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है।मृतकों की पहचान मलखान गिरी (65) पुत्र मेवा, राकेश गिरी (35) पुत्र गिरधारी, गुलाब गिरी (40) पुत्र नत्थू और कल्लू उर्फ लक्ष्मी गिरी (24) के रूप में हुई है।
You may also like
Maharashtra के डिप्टी सीएम शिंदे का X अकाउंट हैक, पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाली तस्वीरें पोस्ट!
सेवा पखवाड़ा : देहरादून में 'नमो युवा रन' का आयोजन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगाई युवाओं के साथ दौड़
Smartphone Scheme : बिहार में बंटे हज़ारों टैबलेट और स्मार्टफोन, जानिए नीतीश कुमार की इस बड़ी योजना का किसे मिलेगा फायदा
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, 15 खिलाड़ियों को मिला मौका
यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र में तीन युवकों को फिलिस्तीन के लिए धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया