मुंबई में हाल ही में संजय दत्त स्टारर हॉरर फिल्म 'द भूतनी' का एक स्पेशल लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट शामिल हुई। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इवेंट के दौरान फिल्म के कलाकारों ने एक बेहद यूनिक एंट्री की। सभी सितारे काले रंग की ओपन जीप में पहुंचे, जिसे सनी सिंह ड्राइव कर रहे थे। संजय दत्त उनके बगल वाली सीट पर बैठे थे, जबकि मौनी, पलक और अन्य कलाकार पीछे खड़े नजर आए। जीप का लुक भी हॉरर थीम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया था, जो दर्शकों को डर और मस्ती का फ्यूजन महसूस करवा रहा था। इवेंट के दौरान एक दिलचस्प पल तब देखने को मिला जब भीड़ और कैमरों के बीच पलक तिवारी को गोद में उठाकर उतारा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
संजय दत्त ने सीक्वल पर दिया बड़ा बयान
फिल्म की रिलीज से पहले संजय दत्त ने कहा, "अगर दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, तो 'द भूतनी' का सीक्वल भी जरूर बनाएंगे।" इसके साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर भी उत्साह जताया और कहा कि यह एक क्रेजी कॉमेडी फिल्म होगी।
फिल्म की कहानी
‘द भूतनी’ की कहानी एक भूतनी (मौनी रॉय) और एक लड़के (सनी सिंह) के इर्द-गिर्द घूमती है। भूतनी उस लड़के के पीछे पड़ जाती है और उसे इस सिचुएशन से निकालने आता हैै। फिल्म में पलक तिवारी, सनी सिंह के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म 'द भूतनी' एक मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है और इसके ट्रेलर व इवेंट ने पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है।
You may also like
भारत का ड्रिल मैन! 1 मिनट में अपनी जीभ से रोक डाले तेज रफ्तार पंखे, वीडियो देख घूम जाएगा माथा ˠ
पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने ऑनलाइन गेम से जीते एक करोड़, बुलेट और आईफोन
मुरादाबाद में सस्ते स्मार्टफोन और आईफोन की खरीदारी का सुनहरा मौका
महादेव ने दिया वचन 07 मई से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, सपनो की बाते होंगी सच
'लाडो प्रोत्साहन योजना' के तहत बेटियों को मिलेगा 1 लाख तक का लाभ, जानें पूरी डिटेल ˠ